Front News Today: फरीदाबाद, 3 मई। कोविड-19 महामारी के बढ़ते केसों के कारण बिस्तर, ऑक्सिजन और दवाइयों का अभाव होता जा रहा हैं जिससे दिन प्रतिदिन मानव जीवन की हानि हो रही है इसी को मद्देनजर रखते हुए मानवीय संस्था भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ से प्राप्त निर्देशानुसार उपायुक्त फ़रीदाबाद यशपाल के मार्गदर्शन मे जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा फरीदाबाद में बेड के अभाव को देखते हुए रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र सेक्टर-14 फरीदाबाद के प्रांगण मे स्थित विभिन्न भवनों में 40 बिस्टरो वाला कोविड केयर सेंटर बनाने जा रही है। इस केंद्र के संचालन की रूपरेखा तैयार करने हेतु सोसाइटी के सचिव विकास कुमार, सहसचिव बिजेंद्र सौरोत तथा विमल खण्डेलवाल समन्वयक प्लाज्मा, पुरषोत्तम सैनी की संयुक्त टीम ने प्रस्तावित केंद्र के लिए विभिन्न जरूरत की चीजों के लिए जगह का मुआयना किया।

सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस कोविड केअर सेंटर मे 40 कोविड मरीजो के रहने की व्यवस्था की जाएगी तथा उनके लिए भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी रेडक्रॉस सोसाइटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की निगरानी में संचालित होने वाले कोविड केअर सेंटर मे 40 कोविड मरीजो के मुफ्त ऑक्सीजन, मुफ्त दवाइयों के अलावा भोजन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी 40 मरीजो मे से 20 मरीजो के लिए सभी प्रकार की सुविधाओ के लिए होने वाला खर्च राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की वाईस चेयर पर्सन सुषमा गुप्ता के द्वारा वहन किया जाएगा। इस केंद्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु अन्य सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here