Front News Today: आजमगढ़ जिले में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रभोलन व धमकी दिये जाने का एक आडियो वायरल मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है। जिसके सम्बन्ध में चुनाव आयोग व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र प्रेषित किया गया। शिकायती पत्र में एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू यादव पर नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रलोभन व धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है। ऑडियो में एमएलसी राकेश यादव किस तरह से एक बीडीसी को प्रलोभन दे रहे हैं । हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो ब्लाक प्रमुख चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठेगा। उन्होने जिला प्रशासन से मांग किया कि ऐसे चुनाव प्रभावित करने वाले एमएलसी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए ब्लाक प्रमुख व जिपं चुनाव को भयमुक्त सम्पन्न कराया जाना आवश्यक है। उन्होने यह भी कहाकि एमएलसी के समर्थक वीडियो वायरल करने वालों को सोशल मीडिया पर भद्दी भद्दी गालिया दे रहे है, उनको चिन्हित कर कार्यवाही की जाए। – हरिवंश मिश्रा (भाजपा जिला उपाध्यक्ष, आज़मगढ़ )

वायरल आडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here