Front News Today: भारतीय जनता पार्टी महानगर गाजियाबाद अध्यक्ष सजीव शर्मा जी के आदेश पर भाजपा नेता राकेश कुमार जैन खोडा मकनपुर मण्डल में आज दिनांक 18-09-2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा सप्ताह जन्म दिवस पर उनके द्वारा लिए गये संकल्प’ सिगल यूज प्रतिबन्धित प्लास्टिक, पालिथीन एवं ऐसे सभी कारक जिनके द्वारा वायू प्रदूषण एवं म्रदा प्रदूषण,जल प्रदूषण होता हो उसको रोकने के लिए मकनपुर खोडा मण्डल निवासीयो को शपथ दिलाई और साफ सफाई कराई स्वछता अभियान चलाया। इस मोके पर उपस्थित महानगर गाजियाबाद ओबीसी मोर्चा उपाध्याय चौधरी हरेन्द्र सिंह जी, एवं राज कुमार सिंह दिल्ली पब्लिक आई टी आई प्रधानाचार्य, अनमोल गुप्ता आईटी सयोजक, राकेश गुप्ता मण्डल अध्यक्ष, दुर्गेश शर्मा वार्ड 16 के सभासद, श्री मति शोभा चोधरी मण्डल महामंत्री रोहित मिश्रा सेक्टर 7 के सयोजक, अमित चौहान, इरशाद अली, रियाजू द्दिन आदि लोग उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी, वरिष्ठ नेता
राकेश कुमार जैन 9312667785