Thursday, December 7, 2023
Home राज्‍य उत्तर प्रदेश भाजपा-आरपीआई का होगा गठबंधन, सीटों पर अंतिम निर्णय जल्द : पवन...

भाजपा-आरपीआई का होगा गठबंधन, सीटों पर अंतिम निर्णय जल्द : पवन भाई गुप्ता

- Advertisement -

Front News Today: लखनऊ। 30 जून 2021, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) एवं भाजपा का गठबंधन होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से मुलाकात के दौरान इस दिशा में चर्चा हुई और उन्होंने सभी से चर्चा के बाद इसको मूर्त रूप दिए जाने का आश्वासन दिया है।

ये बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया बंधुओं से बातचीत के दौरान कही।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि बीती 23 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास आठवले जी के नेतृत्व में मुलाकात हुई। जिसके बाद आरपीआई-भाजपा गठबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वहीं 13 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात के दौरान गठबंधन को लेकर विचार-विमर्श हुआ। उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल जी से इस संदर्भ में कई बार मुलाक़ात एवं बातचीत हो चुकी है। आगामी 31 जुलाई को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास आठवले जी लखनऊ आ रहे हैं। जिसके बाद गठबंधन की सीटों को लेकर आरपीआई कार्यकारिणी की एक बैठक होनी है। इस दौरान डॉ. रामदास आठवले जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी एवं संगठन के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पवन भाई गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बसपा कैडर से जुड़े लोग तेजी से आरपीआई की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बहन मायावती जी की गलत नीतियों के चलते अब बाबा साहब को मानने वाला वर्ग विकल्प की तलाश कर रहा है, जो आरपीआई के रूप में उसे मिल चुका है।

उन्होंने कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण, दलित उत्थान के नाम पर जातीय उन्माद भड़का रहे हैं। जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए गए समतामूलक समाज की स्थापना के सिद्धांतों के विरुद्ध है। भीम आर्मी, पहले ऐसे दलित, पिछड़े युवाओं में जातीय जहर भरकर उकसाती है, लेकिन जब उन पर मुकदमा होता है तो भीम आर्मी उनका कोई समर्थन नहीं करती और उनका जीवन कष्टप्रद हो जाता है।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि सपा बसपा की सरकारों ने दलितो – वंचितों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां तो खूब सेंकी लेकिन सरकार में आकर इन लोगों ने कभी दलित – वचित समाज का उत्थान नहीं किया, दलित, वंचित समाज ने हमेशा अपना हितैषी मानकर सपा – बसपा की सरकारें बनवाई लेकिन समाज का कल्याण कभी नहीं हो सका , क्योंकि इन दलों ने हमेशा इस समाज को वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया। 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद शासन की योजनाएं दलित वंचित समाज तक बिना किसी मतभेद के पहुँची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दलितो , वंचितों आदिवासियों , पिछड़ो , वनवासियों और महिलाओं सहित हर तबके के उत्थान के लिए कार्य किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन, उज्जवला योजना से रसोई गैस कनेक्शन लोगों को मिला, इससे सबसे ज्यादा लाभान्वित दलित, वंचित समाज हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शोषित वंचित समाज के प्रति कार्य को देखकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) लगातार करीब 7 वषों से केंद्र में मोदी सरकार के सहयोगी दल के रूप में कार्य कर रही है, साथ ही उत्तर प्रदेश में आरपीआई , योगी सरकार को समय-समय पर एक सहयोगी दल के रूप में तमाम विषयों की यथास्थिति से अवगत कराती रहती है।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आरपीआई लगातार उत्तर प्रदेश में अपने संगठन के विस्तार में जुटी हुई है, अब तक करीब 45 जिलों में जिलाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है एवं 16 मंडलो के प्रभारी बना दिए गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की बढ़ती ताकत को देखकर बसपा कैडर के लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं, आरपीआई उत्तर प्रदेश में दलित-वंचित समाज के लिए एक नये विकल्प के रूप में खड़ी है, लगातार पूरे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल में, योगी जी के नेतृत्व में पूर्वाचल में भयंकर रूप से व्याप्त संगठित अपराध को लगभग खत्म किया जा चुका है, जिससे उत्तर प्रदेश की छवि में काफी सुधार हुआ है।

Ramdas Athawale
Pawan Bhai Gupta

- Advertisement -

Stay Connected

1,058FansLike
370SubscribersSubscribe

Must Read

मानव रचना में दंत चिकित्सा विषय पर संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन हुआ

- स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज की ओर से विश्व विकलांगता दिवस पर हुआ कार्यक्रम - आईडीए झारखंड शाखा के राज्य सचिव डॉ. विवेक कुमार रहे मुख्य अतिथि फरीदाबाद, 06...

पेटीएम पर यूपीआई के माध्यम से आसान क्रेडिट कार्ड भुगतान कैसे करें और अपने भुगतान अनुभव को सरल बनाएं

06 December, 2023 _ रोजमर्रा के लेन-देन के लिए क्यूआर स्कैनर के व्यापक उपयोग ने पूरे देश में एक उल्लेखनीय डिजिटल क्रांति को जन्म...

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिस लाईन सेक्टर-30 में जनरल परेड का किया निरीक्षण, सभी पुलिसकर्मियो के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाईन सेक्टर-30 में जनरल परेड का निरक्षण किया सभी पुलिसकर्मियो को आस-पास साफ सफाई रखने के साथ साथ सभी...

महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने मलेरना रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिले नवजात बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, बच्चे को मिला...

बच्चा ठंड के कारण बहुत कांप रहा था, इंस्पेक्टर गीता ने बच्चे को टावल से ढका/ लपेटा और तत्परता दिखाते हुए पहुंचाया अस्पताल डीसीपी बल्लबगढ...

Related News

मानव रचना में दंत चिकित्सा विषय पर संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन हुआ

- स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज की ओर से विश्व विकलांगता दिवस पर हुआ कार्यक्रम - आईडीए झारखंड शाखा के राज्य सचिव डॉ. विवेक कुमार रहे मुख्य अतिथि फरीदाबाद, 06...

पेटीएम पर यूपीआई के माध्यम से आसान क्रेडिट कार्ड भुगतान कैसे करें और अपने भुगतान अनुभव को सरल बनाएं

06 December, 2023 _ रोजमर्रा के लेन-देन के लिए क्यूआर स्कैनर के व्यापक उपयोग ने पूरे देश में एक उल्लेखनीय डिजिटल क्रांति को जन्म...

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिस लाईन सेक्टर-30 में जनरल परेड का किया निरीक्षण, सभी पुलिसकर्मियो के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाईन सेक्टर-30 में जनरल परेड का निरक्षण किया सभी पुलिसकर्मियो को आस-पास साफ सफाई रखने के साथ साथ सभी...

महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने मलेरना रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिले नवजात बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, बच्चे को मिला...

बच्चा ठंड के कारण बहुत कांप रहा था, इंस्पेक्टर गीता ने बच्चे को टावल से ढका/ लपेटा और तत्परता दिखाते हुए पहुंचाया अस्पताल डीसीपी बल्लबगढ...

अपहरण व लूट की वारदात मे शामिल आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार

आरोपी से लुट के 2000/- रू मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद मामले में 3 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here