जिले में एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने के लिए चलेगा अभियान

0
0

3.15 लाख गोलियां खिलाने का लक्ष्य

जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित कर जिले में एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने के लिए चलने वाले अभियान के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए। डीसी ने बताया कि जिले में 18 व 24 सितंबर को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। इस अभियान से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को डीसी ने गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 1-2 वर्ष के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट की खुराक आधा टैबलेट, 3-19 वर्ष के बच्चों के लिए एक टेबलेट, प्रजनन आयु वर्ग (20-24 वर्ष) वाली महिलाओं (गैर-गर्भवती और गैर-स्तनपान कराने वाली महिलाओं ) के लिए एक टेबलेट खिलाई जाएगी। जिले में 3.15 लाख गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा, सिविल सर्जन ब्रह्मदीप सिंह, डीडीपीओ निशा तंवर, डीईओ राजेश खन्ना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here