(Front News Today) जैसे जैसे टैक्नॉलोजी हमारे जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है… और हम सहूलियत दे रही है… वैसे वैसे इससे जुड़े कई खतरे भी सामने आ रहे हैं… जो आपको किसी बड़ी परेशानी में डाल सकते हैं… और ऐसी एक परेशानी नाम है… जोकर… जिसकी तलाश आज कर महाराष्ट्र साइबर सेल कर रही है। असल में ये “जोकर” एक एडवांस स्टेज पर तैयार किया गया मालवेयर है… जो किसी भी मनी ट्रांसफर एप… डाउनलोड्स, मैसेज के किसी भी पैटर्न में इंजेक्ट होकर दबे पांव आपके स्मार्टफोन ने पहुंच जाता है… और आपके बैंक अकॉउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन बैकिंग से जुड़ी सभी जानकारियो को हैक कर उसे हैकर तक ट्रांसमिट कर देता है…जिससे आपकी जिदंगी भर की कमाई एक झटके में साफ हो सकती है। महाराष्ट्र पुलिस को इन दिनों एक जोकर की तलाश है….जो लोगों के पैसे चुरा रहा है… लेकिन ये काम कैसे करता है… कैसे आपकी बिना जानकारी के ये आपके मोबाइल, लेपटॉपता या फिर कंप्यूर में आ जाता है… दरअसल ये जानकारी मिली थी कि ये मालवेयर एप्लीकेशन में गैरकानूनी तरीके से जोड़ दिया जाता है… आपको इसकी जानकारी भी नहीं होती। महाराष्ट्र साइबर सेल की माने तो जोकर नाम के इस मालवेयर को पिगीबैक कर 11 एंड्रॉयड ऐप्स में इंजेक्ट किया गया था जिसके चलते इन 11 एप्स पर होनेवाले हर ट्रांजेक्शन से लेकर जुड़ी हर जानकारी को हैकर्स तक आसानी से पहुँच रही थी… हालांकि इन सभी एप्स को गूगल ने हटा दिया है। फिलहाल गूगल एप्स से निकाले गए ये वो एप है जो जोकर इन्फेक्टेड है जिसमे– Cheery Message, Relaxation Message, Memory Game, Loving Message, Friend SMS
Contact Message, Compress Image, App Locker, Recover File, Remind Alarm, Stopwatch ऐप शामिल है… अगर आपके मोबाइल ये एप्स है तो तुरंत सतर्क होकर इन्हें अनइंस्टाल कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here