(Front News Today) अब बात भारत-चीन के बीच बातचीत की… जिसको लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिंगर 8 को छोड़ चीन ज्यादातर इलाकों से पीछे हटने को तैयार है.. कमांडर लेवल की चौथे दौर की बातचीत में सहमति बनने की खबर है… चीन गलवान घाटी, हॉट स्पिंग, गोगरा से हटने को तैयार है… फिंगर 4 एरिया से भी चीन ने ढांचे हटाने शुरू कर दिए हैं… हालांकि भारत पूरी तरह से सेना की वापसी पर कायम है और अप्रैल 2020 की यथास्थिति चाहता है… चीन पूरी तरह से फिंगर एरिया से हटने को राजी नहीं है… चीन फिंगर 4 से पीछे हटा, लेकिन फिंगर 8 से पीछे हटने को तैयार नहीं है।