(Front News Today) मुंबई में आफत की बारिश का सिलसिला चल रहा है… मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है… लेकिन इन सबके बीच BMC का एक अजीबोगरीब पोस्टर सामने आया है… गोरेगांव ईस्ट के अंबेडकर नगर में लगाए गए पोस्टर में लोगों को आगाह किया है कि वे अपने परिवार, छोटे बच्चे, नेत्रहीन या दिव्यांग पर ध्यान दें… अगर कोई अपनी लापरवाही के चलते नाले में गिरता है तो BMC उसकी जिम्मेदार नहीं होगी… यानि जिम्मेदारी निभाने की बजाए BMC उससे पल्ला झाड़ने में जुटी है… बता दें कि ये वही जगह है जहां पिछले साल 3 साल का दिव्यांश नाम का मासूम नाले में बह गया था… जिसका कुछ पता नहीं चल पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here