Front News Today: आखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री लालजी देसाई जी द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध कोरोना महामारी से निपटने में विफल रहने पर ऑनलाइन सोशल मीडिया कैंपेन को लांच किया गया। #DareToSpeak

प्रशिक्षण की शुरुआत किरण मोरस द्वारा किया गया। सेवादल के विचारो को रखा एवं उन्हें सोशल मीडिया में लोगो के साथ जागरूकता अभियान चलाने का विचार रखा.

नीति निर्माताओं को यह बताने का समय आ गया कि बहुत हो गया। अब सबको मिलकर आवाज होगी ताकि हमारी सामूहिक आवाज सुनी जा सके।आओ अपनी आवाज उठाएं और अपनी मदद करें और अपने देश की मदद करें। आइए हम सब भारतवासी मिलकर एक साथ देश की आवाज बनकर केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से निपटने में नाकाम रहने पर अपनी आवाज बुलंद करें, हम तैयार, क्या आप भी हैं तैयार।। आओ अपनी आवाज उठाएं और अपनी मदद करें और अपने देश की मदद करें

DareToSpeak दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सेवादल सोशल मीडिया के सह संयोजक एडवोकेट गीत सेठी ने कहा की नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में आंसू बहा रहे हैं पर असलियत यह है कि वो अपनी नाकामी छुपाना चाह रहे है . नारायण कुमार जी ना कहा कोरोना महामारी से निपटने में भाजपा हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

इस दौरान भाजपा के अनियोजित लॉकडाउन और नासमझ फैसलों ने अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर नकारात्मक असर डाला है।

विक्रम सेठी उत्तर प्रदेश नोएडा से उन्होंने कहा कि वर्तमान व भविष्य में हमारे बन्धुओं का किसी प्रकार से अहित न हो जितना हुए सका उतनी मदद कर सबकी. इस मीटिंग में बालेश्वर ,माधव मंत्री, विक्रमजीत शर्मा, गौरव चावला, सौरभ दत्ता, अंशुमान , नीलेश , मीत पटेल, दीपक शर्मा, संतोष,साकेत इत्यादि सभी सेवा दल की मीटिंग में उपस्थित रहा और अपने विचार रखा प्रोग्राम में 500 सा ज्यादा लोग था मीटिंग का आंत में सेवा दल सोशल मिडिया नैशनल टीम से परवीन कुमार ने सबको भरोसा दिलाया काँग्रेस को मजबूती से खेड़ा करना का लिया सेवा दल को सोशल मीडिया पर भी सक्रिय होना पडेंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here