कोरोना के मरीज साढ़े 11 लाख… कैसे मिलेगी निजात ?

0
50
Front News Today

(Front News Today) देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए… 24 घंटे में 37 हजार 148 केस सामने आये… जबकि 587 मरीजों की जान चली गई… अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 55 हजार 191 पर पहुंच गया है… जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हजार 84 हो गई है… देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है… यहां 24 घंटे में 8 हजार 369 मामले सामने आए… जबकि 246 लोगों की मौत हो गई… हालांकि 7 हजार 188 मरीज ठीक भी हुए हैं… राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 27 हजार 31 हो गया है… दिल्ली में कोरोना की मामलों में फिर हुआ इजाफा…पिछले 24 घंटे में 1349 लोग कोरोना संक्रमित हुए…जबकि 27 लोगों की मौत हुई है….दिल्ली में अब कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 25 हजार 96 हो गया है….दिल्ली में इस खतरनाक वायरस से 3 हजार 690 लोगों की जान चली गई है…. बिहार में बीजेपी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की… पटना एम्स में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई .. कोरोना की वजह से राज्य में यह पहले किसी बड़े राजनेता की मौत हुई है… नेता के निधन पर नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने दुख जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here