(Front News Today) पंजाब के किसान एग्रीकल्चर अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं… बरनाला में भारतीय किसान यूनियन लखोवाल ने केंद्र सरकार के खेती ऑर्डिनेंस, एमएसपी खत्म करने की कोशिश, डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपना विरोध जताया… इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए… हालांकि जिला प्रशासन ने ट्रैक्टर मार्च को अनाज मंडी में ही रोक दिया… प्रदर्शनकारी किसानों ने खेती ऑर्डिनस वापिस नहीं लेने, एमएसपी को खत्म करने और पंजाब के बिजली विभाग को अपने हाथों में लेने की कोशिश करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। किसानों के मुद्दे पर पंजाब में अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने हुंकार भरी है… एग्रीकल्चर ऑर्डिनेंस में फसलों की एमएसपी को लेकर बादल गांव में उन्होंने किसानों से मुलाकात की… और उन्हें ये भरोसा दिलाया कि पंजाब में एमएसपी को खत्म नहीं होने देंगे… किसानों की मांग को लेकर सुखबीर बादल केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात भी कर सकते हैं… सुखबीर बादल ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार उन्हें दिये गए एमएसपी और खरीद के आश्वासन को तोड़ती है तो अकाली दल चुप नहीं बैठेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here