10 लाख के पार देश में कोरोना मरीज

0
16

(Front News Today) दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 462 मामले सामने आए हैं… जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई… इन आंकड़ों के साथ ही दिल्ली में अब संक्रमितों की संख्या संख्या 1 लाख 20 हजार 107 हो गई है… जबकि मौत का आंकड़ा 3 हजार 571 हो गया है.. 24 घंटे में 1 हजार 608 मरीजों के ठीक होने के बाद दिल्ली में अबतक कुल 99 हजार 301 लोग ठीक हो चुके हैं..। वहीं महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार 308 मामले सामने आए हैं जबकि 258 मरीजों की मौत हुई हैं.. महाराष्ट्र में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 92 हजार 589 हो गई है.. जबकि अब तक 11 हजार 452 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं..। अब बिहार में बढ़ रहे है कोरोना मरीज.. यहां के दो मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है.. दोनों मंत्री जेडीयू के हैं, जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है.. वैशाली के महनार से जेडीयू के विधायक उमेश सिंह कुशवाहा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के एक सचिव सहित उनके सेल के 6 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं..। पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 1 हजार 385 मरीज सामने आए हैं.. जबकि 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई.. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हजार 300 हो गयी है.. हालांकि 14 हजार 101 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं… वहीं यूपी में पिछले 24 घण्टे में 1 हजार 733 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं.. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 16 हजार 445 है.. यूपी में कोरोना से अब तक 1 हजार 84 लोगों की जान जा चुकी है.. जबकि 27 हजार 634 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here