(Front News Today) देश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा…अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख 77 हजार पहुंच चुका है…पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 902 नए केस मिले है…बीते एक दिन में कोरोना वायरस से पूरे देश में 543 लोगों की मौत हुई है…अबतक देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26 हजार के पार हो गई है…फिलहाल देश में 3 लाख 58 हजार 692 एक्टिव केस हैं… वहीं देश के सबसे ज्यादा प्रवाभित क्षेत्र महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है…यहां पिछले 24 घंटे में 9 हजार 518 नए मामले सामने आए हैं…राज्य में कुल पीड़ितों की संख्या 3 लाख 10 हजार 455 हो गई है… बीते एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना से 258 लोगों की मौत हुई है…राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 11 हजार 854 तक पहुंच गया है। देश की राजधानी भी मौत के इस वायरस से अछूती नहीं है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है….पिछले 24 घंटे में 1,211 लोग कोरोना संक्रमित हुए…जबकि 31 लोगों की मौत हुई है….दिल्ली में अब कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 797 हो गया है….दिल्ली में इस खतरनाक वायरस से 3 हजार 628 लोगों की जान चली गई है। अब शांत रहे यूपी में भी कोरोना का काल नज़र आ रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हजार 256 हो गई है। जबकि अबतक 1146 लोगों की जान जा चुकी है 24 घंटे के अंदर बिहार में 2,250 केस सामने आए हैं… हालांकि यूपी में अबतक 19 हजार 845 कोरोना मरीज ठीक भी हो चुके हैं… हालात गुजरात में भी खराब है… यहां 24 घंटे में कोरोना के 965 नए मामले सामने आए….राज्य में कुल पीड़ितों की संख्या 48 हजार 441 हो गई है… बीते एक दिन में गुजरात में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है…राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 हजार 147 तक पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here