फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र की टीम ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुस्ताक(33) है जो मेवात जिले के लुहिगा कलां मोडीवास का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को चोरी के मोटरसाइकिल सहित सराय एरिया से काबू किया था। आरोपी को थाने लाकर मामले में गहनता से पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि उसने यह मोटरसाइकिल सराय एरिया से ही चोरी की थी जिस संबंध में सराय थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने इससे पहले भी मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी वर्ष 2017 तक गुजरात में कबाड़ा बिनने का काम करता था जो बाद में आकर यहां रहने लगा। आरोपी शराब का नशा करता है तथा नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के पास एक मास्टर चाबी है जिससे वह मोटरसाइकिल का लॉक खोलकर मोटरसाइकिल चोरी कर लेता है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूर्व में की गई वारदातों के बारे में जानकारी हासिल करके चोरी की अन्य वारदातें सुलझाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here