फरीदाबाद- बता दे कि थाना सराय ख्वाजा मे सुरेन्द्र सिहं वासी म0 न0. L-82A जैतपूर एक्सटेशन बदरपुर दिल्ली ने अपनी शिकायत में बताया कि हुडडा मार्किट से0 37 फरीदाबाद मे पिगाडो के नाम से दूकान चलाता है। दिनांक 31.10.2024 को वो एक आर्डर देने के लिए स्कुटी से पल्ला जा रहा था तब समय करीब 10.00PM पूराना पल्ला पुल के पास स्कुटी का पेट्रोल खत्म हो गया उसके बाद स्कुटी को वही पर खडी करके पैदल आर्डर देने के लिए पल्ला चला गया जब 10.20 PM के करीब वापिस आया तो स्कुटी वहां नही मिली, जिसका मामला थाना में सराय ख्वाजा दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी मुकेश वासी गांव अरोटी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल किराएदार पुनीत चपराना का मकान मेवाला महाराजपुर फरीदाबाद को गुप्त सुत्रो से मिली जानकारी के अंतर्गत कार्रवाही करते हुए सेक्टर 21 सी मार्केट से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में भी वाहन चोरी के 2 मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।