एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी, साइबर थाना सैंट्रल की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

Date:

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पल्ला, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 नवंबर 2025 को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने स्वयं को FLY Aviation Group Service में कार्यरत बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ की नौकरी दिलवाने का कार्य करती है। इसके बाद उसका तथा उसकी बहन का फोन पर इंटरव्यू लिया गया और कुछ समय बाद उन्हें चयनित होने की बात कही गई। आरोपियों ने ड्रेस, कैंटीन कार्ड, ट्रेनिंग व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर शिकायतकर्ता से 43,800/- रुपये बैंक खाते में जमा करवा लिए। लेकिन उन्हें कोई जॉइनिंग लेटर प्राप्त नहीं हुआ, तब शिकायतकर्ता को अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ। जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने हर्ष कुमार, निवासी गांव बेरई, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार), हाल निवासी बलजीत नगर, सैंट्रल दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हर्ष कॉलिंग करने वाले ठगों के साथ मिलकर काम करता था। शिकायतकर्ता को जिस इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से व्हाट्सएप कॉल की गई थी, वह इंटरनेट आरोपी के मोबाइल फोन से उपयोग किया गया था। आरोपी B.Com. पास है।

गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 7 पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...