
नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश के कोने कोने तक जायेगी- मूलचंद शर्मा विधायक
बल्लभगढ़ विधानसभा पहुँचने पर साइक्लोथॉन यात्रा का पूर्व केबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने किया स्वागत
बल्लभगढ़,10 अप्रैल
ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत निकाली जा रही इस साइक्लोथॉन रैली के संदेश की गूंज प्रदेश के कोने-कोने तक जाएगी और युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी। इसलिये मेरी सभी युवा पीढ़ी से अपील है कि वे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इस यात्रा में शामिल होकर सरकार के संदेश को घर घर तक पहुंचाएं । ये शब्द हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ अग्रवाल धर्मशाला में साइक्लोथॉन यात्रा के पहुँचने पर उनके स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही।
आज यह यात्रा बल्लभगढ़ से होते हुए सेक्टर 12 स्टेडियम में ठहरेगी।
और 11 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । इस यात्रा के स्वागत के लिए बल्लभगढ़ और फ़रीदाबाद की नारी शक्ति भी इस यात्रा में शामिल होकर नशा मुक्ति का संदेश देंगी । यात्रा का स्वागत करने के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं में पूरा जोश भरा हुआ है ।इसलिए आज मने भी साइकिल चला कर सभी कार्यकर्ताओं और युवा पीढ़ी को यह संदेश दिया है ।इस मोके पर जिला परिषद के चेयरमैन श्री विजय लोहिया,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा ,एसडीएम मयंक भारद्वाज,निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम,भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा,मंडल अध्यक्ष गौरव बिरमानी,कोशल शर्मा,विक्की अनेजा, निशांत खट्टर,राजन छाबड़ा,सुनील कौशिक सहित गणमान्य जन मौजूद रहे