Front News Today: डी. एल. एफ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ‘राकेश कुमार जैन’ ने डी एल एफ कालोनी के निवासी की शिकायत पर नगर निगम के अधिकारी एस के गोतम जी, जोनल प्रभारी, मोहन नगर (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश) को डी. एल. एफ. कालोनी का निरीक्षण कराया – साफ, सफाई, नालो की सफाई, सिवर की सफाई, मन्दिरों के आसपास सफाई, नालीयो की सफाई, डी. एल. एफ. कालोनी को साफ स्वच्छ रखने का आश्वासन मिला।