समाज को वैचारिक दृष्टि से समृद्ध करने हेतु पर्यावरण, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन तथा दीपावली यह चार विषय सभी को तैयार करने के लिए दिए गए।
इस कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, दीप सज्जा, निबंध एवं कहानी लेखन और गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम स्थल पर इनमें से किसी एक विषय पर विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी।
फरीदाबाद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए लगभग 200 से अधिक संख्या में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ दो वर्गों में इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन के समय सभी प्रतियोगिताओं के दोनों वर्गों के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का उदेश्य समाज को वैचारिक दृष्टि से समृद्ध करना और बच्चों मे संस्कार और राष्ट्रीय भावनाओं को जगाना रहा। संस्कार भारती इन कार्यक्रम के माध्यम से समाज मे सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम उठाया है।