उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्वारा भारत निर्वाचन आयोग एवं हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के दृष्टिगत विभिन्न गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किये है। संबंधित नोडल अधिकारी चुनाव ड्यूटी तथा समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग एवं हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की जाने वाली हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत मेन पॉवर प्रबंधन, कंप्यूटरीकरण एवं आईटी, एसएमएस निगरानी के लिए एडीआईओ, प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे, जिनकी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा मदद की जायेगी। सामग्री प्रबंधन के लिए डीटीपी कार्यालय के एटीपी, परिवहन प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव व परिवहन महाप्रबंधक, साइबर सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात साइबर सुरक्षा के प्रभारी, स्वीप गतिविधियों एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रबंधन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ईवीएम प्रबंधन में पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा आवश्यकता अनुसार ईवीएम के मास्टर ट्रेनर मदद करेंगे। कानून व्यवस्था, अर्धसैनिक बलों की तैनाती, जिला सुरक्षा योजना इत्यादि के लिए पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनकी डीएसपी मुख्यालय मदद करेंगे।