निक्का ठाणा व धन्यातर में गीत संगीत व नुकड़ नाटक के माध्यम से बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

0
10

जोगिंदर नगर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के चलते निक्का ठाणा व धन्यातर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी गई। निक्का ठाणा में टिक्करी मुशेहरा पंचायत के प्रधान रविंदर सिंह तथा धन्यातर में भड़याड़ा पंचायत के पंचायत सचिव रवि कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कामक्षा सांस्कृतिक लोक कला मंच करसोग के कलाकारों ने गीत, संगीत तथा नुकड़ नाटक द्वारा लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने 75950 नए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले स्वीकृत किए हैं। जबकि इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत अबतक लगभग 31 हजार महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये प्रतिमाह की दर से स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत लगभग चार हजार अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ़ द स्टेट’ का दर्जा प्रदान किया गया है, इस योजना में सरकार ने लगभग उनतालिस करोड़ रूपये के लाभ वितरित किए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत विधवा, बेसहारा व एकल महिलाओं और दिव्यांग माता पिता के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है, इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 53 करोड़ रूपये व्यय कर लगभग 23000 बच्चे लाभान्वित होंगे।

इस विशेष प्रचार अभियान में अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, राज कुमार, सूरत राम, नागेंद्र भारद्वाज, चंपा सागर, कौशल्या देवी, सुनीता देवी, प्रिया देवी, पिंटू सागर व राहुल कुमार ने बतौर कलाकार भूमिका अदा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here