जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मुंजाल ने कहा कि

0
0

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान के तहत बाबैन ब्लॉक के गांव मरचेहड़ी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में ग्रामवासियों ने बढ़चढक़र भाग लिया और राजकीय स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता अभियान से संबंधित लोगों को जागरुक भी किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही भगवान का दूसरा रुप है, जहां पर स्वच्छता होती है, वहां पर देवता निवास करते है तथा बीमारियां भी उत्पन्न नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ-साथ अपने आसपास भी स्वच्छ वातावरण रखना चाहिए और घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखना चाहिए। यदि कचरे को अलग-अलग रखेंगे तो स्वच्छता बनी रहेगी। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेंगा। इस अभियान के तहत स्वच्छता से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार गोष्ठिïयां भी आयोजित की जा रही है तथा पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मोहन लाल सैनी, सरपंच गुरमीत सिंह, अध्यापक तरसेम सिंह, ममता रानी, पिंकी रानी, पूनम, राजेश सांगवान, श्याम लाल, राजपाल, रणजीत पाल, रणजीत कश्यप, संत राम, पूजा, गुरदयाल सिंह सहित स्कूली बच्चे व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here