ओलंपिक खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह में बढ़चढक़र भाग ले जिलावासी :- उपायुक्त अजय कुमार

0
0

– नीरज चोपड़ा व मनु भाकर सहित सभी खिलाड़ी आएंगे रोहतक

– सम्मान समारोह जिला के लिए गर्व व गौरव का विषय

– मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी खिलाडिय़ों को करेंगे सम्मानित

रोहतक, 14 अगस्त : उपायुक्त अजय कुमार ने जिला वासियों से 17 अगस्त को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होने वाले ओलिंपिक खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जिला वासियों विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रदेश के खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ओलंपिक में पदक जीतने वाले व भाग लेने वाले सभी 25 खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश के इन होनहार खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री ओलंपिक के खिलाडिय़ों व उनके अभिभावकों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला वासियों के लिए यह गर्व व गौरव का विषय है कि हमारे यहां ओलिंपिक खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसलिए हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर इन सभी खिलाडिय़ों का मान सम्मान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, अमन सहरावत, सरबजोत, स्वप्निल और हॉकी टीम के खिलाडिय़ों सहित सभी खिलाड़ी भाग लेंगे। कार्यक्रम 17 अगस्त को सायं 6 बजे आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here