जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में 807 पोलिंग स्टेशनों पर होगा मतदान
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15वें हरियाणा विधानसभा चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से संशोधित शेड्यूल अनुसार अब हरियाणा में 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मतदान होंगे तथा 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है।
डीसी ने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से 5 सितंबर को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 12 सितंबर तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत 5 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा 8 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जा रही है।