पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-87, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों द्वारा उससे व्हाट्सएप पर सम्पर्क किया गया और एक इन्वेसटमेंट एप के बारे में बताया, जहॉ पर ट्रैडिंग की टिप्स दी जाती थी और निवेश करवाया जाता था। इसके बाद शिकायतकर्ता से एप डाउनलोड करवाया गया और कहा कि ट्रैडिंग टिप्स की फीस 10 हजार रूपये है लेकिन अभी वह फ्री में ट्रैड कर सकती है तथा लाभ कमाने के बाद फीस देने को कहा। फिर शिकायतकर्ता, ठगों के कहने अनुसार एप पर निवेश करती रही और कुल 40,03,000/- रुपये का निवेश किया और जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालना चाहे तो नही निकल पाई ।जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए संजय दीघे (47) वासी साईनाथ नगर, पुणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में बताया की उसने अपना खाता ठगों को दे रखा था और खाता में ठगी के 4 लाख रूपये थे। माननीय अदालत में पेश कर आऱोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



