फरीदाबाद डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए छायंसा थाने की टीम ने वर्ष 1993 के डकैती के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी पीओ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम इस्लाम है जो उत्तर प्रदेश के जेवर का रहने वाला है। 22 नवंबर 1993 को छायंसा थाने में डकैती की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा था जो पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिए कई प्रयास किए परंतु आरोपी अपनी पहचान छुपाकर दूसरी जगह रह रहा था। माननीय अदालत द्वारा आरोपी को पीओ घोषित किया गया। थाना टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी का एक अन्य साथी भी शामिल था जिसकी मृत्यु हो चुकी है और उसका डेथ सर्टिफिकेट जमा करवाया जा चूका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।