अलग-अलग मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार, 2.614 किलोग्राम गांजा बरामद
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न अपराध शाखाओं की टीमों ने अवैध नशा बेचने के चार अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 2.614 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी फारूख अब्दुला, निवासी ओखला विहार, दिल्ली को 1,255 ग्राम गांजा सहित फोर्टिस हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज निवासी फतेहपुर चंदीला, फरीदाबाद को 234 ग्राम गांजा सहित मेवला महाराजपुर के पास से गिरफ्तार किया है।
वहीं अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद रहमत, निवासी गांव बिहपुर, जिला भागलपुर (बिहार), हाल निवासी राजीव कॉलोनी, फरीदाबाद को 320 ग्राम गांजा सहित राजीव कॉलोनी, सेक्टर-56 से गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में आरोपी अजय कुमार, निवासी गांव मुरारपुर, जिला भागलपुर (बिहार), हाल निवासी भगत सिंह कॉलोनी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद को 805 ग्राम गांजा सहित चावला कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत मामले दर्ज किये जाकर कार्रवाई की गई है।



