11 नवम्बर, 2024 : दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनियों में से एक, फेडएक्स कॉर्प की सब्सिडिएरी, फेडएक्स ने इन्वेस्ट इंडिया के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है। इस सहयोग का उद्देश्य भारत सरकार के ‘एक जिला एक उत्पाद’ यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) पहल में सहयोग करना है। इन दोनों का मकसद भारतीय लघु व्यवसायों की वृद्धि में तेजी लाना है। इसके लिए उन्हें दुनियाभर के बाजारों तक पहुंच मुहैया कराई जाएगी, उनकी क्षमता निर्माण किया जाएगा और उन्हें ब्रांडिंग के अवसर दिए जाएंगे।
संतुलित क्षेत्रीय विकास के लिए भारत के माननीय प्रधान मंत्री की ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पहल का लक्ष्य सम्पूर्ण भारत में प्रत्येक जिले से एक विशिष्ट उत्पाद को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम स्थानीय कारीगरों और मैन्युफैक्चरर्स को व्यापक सहायता प्रदान करके आजीविका में सुधार और भारतीय कारीगरी की समृद्ध विविधता का प्रदर्शन करता है। यह पहल नवाचार को बढ़ावा देती है और स्थानीय व्यवसायों को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने के योग्य बनाते हुए मेक इन इंडिया के सपने के प्रति भारत की वचनबद्धता को दिखाती है।
फेडएक्स के मिडल ईस्ट, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका (एमईआईएसए) के प्रेसिडेंट, कामी विश्वनाथन ने कहा कि, “फेडएक्स की स्थापना इस धारणा के साथ हुई थी कि परस्पर सम्बद्ध दुनिया एक बेहतर दुनिया होती है। इन्वेस्ट इंडिया के साथ अपने सहयोग के द्वारा हम स्थानीय उत्पादकों को वैश्विक लॉजिस्टिक्स को आसान बनाने के लिए आवश्यकतानुसार विशिष्ट समाधान देकर उनके सामने उपस्थित चुनौतियों को हल करना चाहते हैं। एक साथ मिलकर हम निर्यात में तेजी ला रहे हैं और सतत् आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ा रहे हैं।”
इस सहयोग के माध्यम से फेडएक्स लघु और मंझोले उपक्रमों (एसएमई) को विदेशी बाज़ारों तक पहुँचने और प्रेषण प्रक्रियाओं को दुरुस्त करने में सशक्त बनाने के लिए अपने वैश्विक नेटवर्क और लॉजिस्टिक्स विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेगा। फेडएक्स का लक्ष्य इन्वेस्ट इंडिया के साथ मिलकर अग्रणी वेबिनार्स, कार्यशालाओं, और व्यावहारिक (ऑन-ग्राउंड) आयोजनों के द्वारा कारीगरों के लिए ब्रांड दृश्यता एवं उत्पाद-गुणवत्ता में सुधार करना है। इससे एसएमई को अपने विशिष्ट उत्पादों को भारत के अलग-अलग जिलों से अंतरराष्ट्रीय क्रेताओं को दिखाने का अवसर मिलेगा। इन्वेस्ट इंडिया के साथ सहयोग करके फेडएक्स ओडीओपी समूहों को अपने एसएमई कनेक्ट प्लैटफॉर्म पर लाकर लघु व्यवसायों के लिए जानकारी का आदान-प्रदान करने एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देगा।
इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निवृत्ति राय ने कहा कि, “ओडीओपी पहल 750 से अधिक जिलों के 1,200 से अधिक विशिष्ट स्वदेशी उत्पादों के वैश्विक प्रोत्साहन और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। हम एक परस्पर लाभकारी सहभागिता के लिए इस प्रयास में फेडएक्स के साथ सहयोग के लिए उत्साहित है। इसमें निर्यात बढ़ाने के लिए 220 से अधिक देशों और भूभागों में फेडएक्स की मौजूदगी के माध्यम से वैश्विक बाज़ार की सुलभता को आसान बनाने तथा पैकिंग, प्रेषण, इन्वेंटरी प्रबंधन तथा अन्य पहलुओं के लिए सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों पर ओडीओपी-निबंधित स्थानीय उत्पादकों को प्रशिक्षण देना शामिल हैं। साथ मिलकर हम न केवल इन उत्पादकों की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि उन्हें वैश्विक मंच पर अपनी कहानियों और नवाचारों को साझा करने में भी सक्षम बना रहे हैं।”