राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक उपचार व सडक़ सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
0

– शिविर में छात्राओं को जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने दी प्राथमिक उपचार और यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी

-परिचालक लाइसेंस, कंपनियों में रोजगार एवं फस्र्ट एड लेक्चरर के लिए जरूरी है प्राथमिक उपचार प्रमाण पत्र : सचिव प्रदीप कुमार

भिवानी, 24 अगसत। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में तथा जिला रेडक्रॉस द्वारा शनिवार को स्थानीय पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक उपचार एवं सडक़ सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने छात्राओं को प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होने पर हम किसी भी बीमार या घायल व्यक्ति को की जान बचाने में मदद कर सकते हैं। प्राथमिक चिकित्सा घायल व्यक्ति को जल्दी ठीक होने में महत्वपूर्ण है। ऐसे में प्रत्येक जन विशेषकर युवा पीढ़ी को प्राथमिक उपचार की विधि का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।

उन्होंने छात्राओं को बेहोश होने की स्थिति में, बहते हुए खून को रोकने, हड्डी टूटने पर, सांस बंद हो जाने पर सीपीआर देने की जानकारी शिविर में गई। इसके अलावा छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने बार भी विस्तार से बताया गया, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई सके। उन्होंने छात्राओं से कहा कि हमें यातायात के नियमों की जानकारी होनी चाहिए और वाहन चलाने के लाईसेंस होने पर वाहन चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर हादसे यातायात के निमयों की जानकारी नहीं होने पर होते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि प्राथमिक उपचार व सीपीआर के बारे में थोड़ी सी जानकारी भी प्राप्त कर लेते हैं तो अपने आस-पास ऐसे लोगों के जीवन को बचा सकते हंै। उन्होंने कहा कि कई बार दुर्घटना स्थल या घायल व्यक्ति का स्थान अस्पताल से बहुत दूर हो सकता है और पैरामेडिक्स को उन तक पहुंचने में काफी समय भी लग सकता हैं। ऐसी स्थिति में यदि बीमार या घायल व्यक्ति एक ऐसे व्यक्ति के पास हंै, जो प्रशिक्षित हों या जिसे बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा आती हो तो वे उस व्यक्ति के जीवन बचाने के लिए वरदान बन सकता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिए।

भिवानी रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नई दिल्ली एवं रेडक्रॉस चंडीगढ़ द्वारा प्रोफेशनल प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग भी जिला शाखा भिवानी के माध्यम से दिलाई जाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here