हवन, गीता पूजन व प्रदर्शनी के साथ होगा गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ : डीसी विक्रम सिंह

Date:

30 नवंबर को निकलेगी भव्य नगर शोभायात्रा, गीता आधारित झांकियों का रहेगा आकर्षण

– 01 दिसंबर को ग्लोबल गीता चैंटिंग, गीता आरती और दीप दान कार्यक्रम होंगे आयोजित

– समारोह में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित

फरीदाबाद, 26 नवंबर।

उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आगामी जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2025 के लिए हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनार, झांकियों सहित तमाम तैयारियां को लेकर अधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की।

डीसी विक्रम सिंह ने गीता जंयती को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। डीसी ने कहा है कि जिला में आगामी 28 नवंबर से 01 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह महोत्सव एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर, सेक्टर-12 में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान पहले दिन कॉलेजों में गीता मनीषी गीता के महत्व पर अपना व्याख्यान देंगे। 29 नवंबर को गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हवन व गीता पूजन के साथ किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लोक उच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा 30 नवंबर को जिला में शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। अंतिम दिन 01 दिसंबर को स्कूली बच्चों द्वारा ग्लोबल गीता चैंटिंग, गीता आरती और दीप दान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

बैठक के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें गीता महोत्सव स्थल व शोभा यात्रा के मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल सप्लाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी सामाजिक-धार्मिक मिलकर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें तथा आमजन को भी अधिक से अधिक संख्या में गीता जयंती महोत्सव से जोड़ने में सहभागी बनें।

बैठक में एडीसी सतबीर मान, सीईओ जिला परिषद शिखा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, आरटीए सचिव मुनीश सहगल, एसीपी राजीव कुमार, डीआईपीआरओ मूर्ति दलाल सहित सभी विभागों के अधिकारी और विभिन्न समाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related