इतनी भारी भीड़ उमेश भाटी के यहां चाय पर मिलेगी , तो वह हर महीने यहां पर आ जाते- दुष्यंत चौटाला

0
20

जननायक जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत्र और मार्गदर्शक और हरियाणा के लोकप्रिय नेता श्री दुष्यंत चौटाला जी रविवार को फरीदाबाद तिगांव विधानसभा में सराय अशोक एनक्लेव पार्ट-2में जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश भाटी के निवास स्थान पर पहुंचे।

बीजेपी से गठबंधन टूटने कर बाद श्री दुष्यंत चौटाला जी का पहली बार फरीदाबाद में दौरा था। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से पूर्व डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया । स्वागत करने की कड़ी में तिगांव विधानसभा से जेजेपी कार्यकर्ताओं ने उमेश भाटी के नेतृत्व में बड़ी माला से श्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया । कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ता भाई दुष्यंत तुम संघर्ष करो हम तुम्हरे साथ है के नारे लगाते दिखाई दिए।
इस मौके पर तिगांव विधानसभा के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने दुष्यंत चौटाला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । स्वागत करने वालों में जाट समाज की और से लाखन सिंह, ब्रह्मण समाज से अनिल शर्मा , क्षत्रिय समाज से गगन सिसोदिया, वैश्य समाज से लोकेश गोयल, आर्यसमाज से डॉ वेद प्रकाश, जैन समाज से अनुराग जैन, अयोध्या धाम सेवा समिति से गोपाल चौहान इसके अलावा आर्डब्ल्यूप सेक्टर 37 प्रवीण चौहान, गुर्जर समाज की और राजेंद्र मावी ,आरडब्ल्यूए अशोक मैन अनिल शर्मा आज़ाद लेन से नरेश साहनी अग्रवाल समाज से लोकेश गोयल। शिव एनक्लेव थर्ड , राजीव नगर , स्माइल पर , पल्ला , शिव कॉलोनी , सराय से काफी संख्या में लोगों ने पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया ।
इस अवसर पर उमेश भाटी ने स्वागत करते हुए कहा की देर ही सही लेकिन श्री दुष्यंत चौटाला जी आज उनके घर पहुंचे है जिसके बाद विधानसभा के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है। कार्यकर्ता हरियाणा के भविष्य को एक झलक देखना चाहते थे। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा की आज इतने ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता उनके स्वागत के लिए यहां पहुंची है यें उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है। उन्हें अगर पता होता की उन्हें ऐसी चाय मिलेगी तो वह हर महीने यहां आ जाते । दुष्यंत चौटाला जी ने कहा की फरीदाबाद के गूंगे बेहरे सांसद को हटाने का समय आ गया है। आप ऐसा सांसद लोकसभा में भेजे जो की लोकसभा में आप की बात को मजबूती से रख सके, जेजेपी पार्टी को मजबूत करे और आने वाले लोकसभा के चुनाव में जेजेपी पार्टी को वोट देकर अपने विकास के सपने को पूरा करे। इस मौके पर जेजेपी नेताओं में ऋषिराज राणा लोकसभा प्रभारी, कृष्ण जाखड़, जिला अध्यक्ष, नालिन हुडा युवा अध्यक्ष, प्रेम प्रकाश आर्या, अजय भड़ाना, श्याम सिंह, शाहिब सिंह, प्रदीप चौधरी, सहित काफी संख्या में जेजपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here