Front News Today: फरीदाबाद, 17 फरवरी। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विश्व में रक्तदान से बढकर कोई दान नही है। यह मनुष्य का जीवन बचाने में अहम योगदान देता है।
यह बात आज बुधवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह बात स्थानीय सैक्टर-10 मार्किट में एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित रक्तदान वीरों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रक्त दान ही महादान है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने व्यापारियों को रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए बधाई भी दी। उन्होंने यह भी कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नही बनता बल्कि एक इंसान से ही दूसरे इंसान को दिया जा सकता है। रक्त का इसके अलावा कोई विकल्प भी नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में एकत्र रक्त थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों और देश में कही भी जरूरत पड़ने के लिए रखा जाता है। समाजसेवी संस्थाएं दिन-रात मेहनत कर रक्तदान शिविर आयोजित कर एक अच्छा कार्य करती है। इस मौके पर प्रधान अवतार मित्तल, कृष्ण मोंगा, हरीश गोरा, वासुदेव अरोड़ा सहित सेक्टर-10 मार्किट के व्यापारी मौजूद रहे।