इस शिविर में प्रतिदिन 9 बजे से 11 बजे तक अधिकारी आमजन की समस्याओं को सुन रहे हैं तथा उनका मौके पर समाधान कर रहे हैं। वीरवार को आयोजित समाधान प्रकोष्ठ शिविर में 6 शिकायतें पंहुची, जिनमें से अधिकतर का मौके पर निपटान कर दिया गया। हर रोज कार्य दिवस के दौरान प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकायों से बकाया प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शा स्वीकृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड और सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध संबंधी शिकायतों और बिजली/सिंचाई/जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी संबंधित शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर सुपरीडेंट संदीप कुमार तथा युधिष्ठिर बहल उपस्थित थे।