हिन्दू जागरण मंच फरीदाबाद के तत्वाधान में भारतीय नववर्ष जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा संपन्न

Date:

फरीदाबाद – 03 अप्रैल। हिन्दू जागरण मंच फरीदाबाद के तत्वाधान में भारतीय नववर्ष जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा संपन्न हुई। जिसमेँ मुख्यातिथि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख माननीय गंगा शंकर मिश्र और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, बेटी बचाओ अभियान हरियाणा प्रांत के प्रमुख राकेश वशिष्ठ, यात्रा संयोजक अर्जुन सिंह, गजेंद्र उर्फ़ लाला, राघवेंद्र प्रताप सिंह, संजीव झा, आर पी सिंह, दिलीप तिवारी, मुकेश वर्मा, अमित कालरा, बृज किशोर, रविकांत मिश्रा, वीरेंद्र सरोज, आनंद, देवी, राजेश, रमन झा, मंच के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दू जागरण मंच फरीदाबाद पश्चिम के अध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक अर्जुन सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल यात्रा का शुभारंभ राधा कृष्ण मंदिर से होकर तिकोना पार्क में बौद्धिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख माननीय गंगा शंकर मिश्र ने अपने उद्बोधन में  कहा कि  चैत्र पक्ष शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना का दिन भी है। भारतीय हिंदु नववर्ष विक्रमी संवत 2079 के शुभारंभ पर सभी को शुभकामनाएं, सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं मंगल रहे। आने वाली पीढ़ियों को संवत्सराम्भ के दिन की जाने वाली धार्मिक कृति की जानकारी एवं  भारतीय संस्कृति, सभ्यता से परिचित रहें इसके लिए हमसभी को स्वयं जागरूक रहते हुए दूसरों को भी जागृत रखने की आवश्यकता है। प्रकृति जब सृजन का संदेश दे और चैत्र मास के नवरात्र आरंभ होते हैं। भारतीय तीज – त्योहार का वैज्ञानिक आधार पर हैं। भारतीय संस्कृति दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है। उन्होंने कहा हिन्दू सनातन धर्म एक आदर्श जीवन दर्शन है जो समस्त  विश्व को एक परिवार मानता हैं।
यात्रा कार्यक्रम में 250 बाइक सवार युवकों  की टोली शामिल रही। जिन्होंने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जयश्री राम, वंदेमातरम और भारत माता के जयघोष करते हुए निकले। राधा मंदिर से शुरू होकर बीकानेर से होते हुए शिव दुर्गा विहार के ए -ब्लाक ए के मिडल स्कूल, सरदार बल्ली फट्टा मार्ग ई -ब्लाक होते हुए बाबूलाल डेरा, पोल फ़ैक्ट्री, कैला देवी मंदिर, लक्कड़पुर रेलवे फाटक, ग्रामीण बैंक के पास से डी -1 दयालबाग़ एक्सटेंशन से होते हुए वापिस राधा कृष्ण मंदिर पर संपन्न हुई।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...