ओल्ड मीट मार्केट में गोली चलने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम में मात्र 3 घंटे में मुख्य आरोपी सन्नी सहित 7 आरोपियों को किया राउंड-अप, पूछताछ जारी

0
5

बता दे कि थाना ओल्ड में अनवर वासी ओल्ड फरीदाबाद ने एक शिकायत दी जिसमें बताया कि आज 6 दिसंबर को समय करीब 12.00 उसके फोन पर एक कॉल आया, जिसने जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौच की और कुछ समय बाद दुकान पर आकर जान से मारने को कहा। इसके बाद समय करीब 2:00 बजे दुकान पर प्रदीप निवासी भुडेना अपने पास पिस्तौल लेकर आया, उसके साथ सलमान कुरेशी निवासी सेक्टर 86 के हाथ में भी पिस्तौल थी। जिन्होंने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई जो कि शिकायतकर्ता के पापा वकील कुरैशी के पैर में जाकर लगी। इस दौरान मौके पर जफर, मूबीन, अट्टू और सोनू ने अन्य लोगों के साथ हथियार के साथ हमला किया। वहां पर काफी लोग इकट्ठे हो गए। जिनको देखकर हमलावर हथियार को हवा में लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल वकील कुरैशी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। प्राप्त शिकायत पर थाना ओल्ड में संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के द्वारा पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने मात्र 3 घंटे में मामले में कार्यवाही हुए मुख्य आरोपी सन्नी सहित 07 आरोपियों को राउंड-अप किया है। मामले में पूछताछ जारी है, पूछताछ उपरांत प्राप्त हुए तत्थों के बारे में अलग से सूचना प्रकाशित कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here