

Front News Today: जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के महादेवपुर निवासी गुलाब चंद गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह अपने खतौनी की जमीन में बाउंड्री बना रहा था कि पड़ोस के ही मदन यादव सहित अन्य लोग गोलबंद होकर असलहे से लैस मेरे ऊपर हमला कर दिये। उसी समय मदन यादव ने अवैध असलहा निकाल कर जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर झोंक दिया, जिसमें हम लोग बाल-बाल बच गए। वहीं हम लोगों पर लाठी-डंडे से लैस होकर दौड़ा लिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे, किसी तरह से बीच बचाव किया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच कर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आपसी जमीनी विवाद को लेकर प्रथम दृष्टया अवैध असलहा लिए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुधीर कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़)