Front News Today: आजमगढ़ के कुंवर सिंह उद्यान के पास जल निगम कार्यालय के प्रांगण में महक सोशल वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर द्वारा आयोजित जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल जन जागरूकता कार्यक्रम जल शक्ति अभियान नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसमें नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से सभी को जल संचय के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आये, महिलाएं, पुरुष, छात्र उपस्थित रहे। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि यह कार्यक्रम जल जीवन मिशन द्वारा आयोजित कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश को भारत सरकार द्वारा यहां पर 4 चार एजेंसी को कलस्टर वॉइस को नामित किया गया है। पहला महक वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर इनको चालीस गांव की जिम्मेदारी दी गई है जल जीवन मिशन क्या है जल का क्या महत्व है जल को कैसे बचाया जाए इन सब के बारे में जाकर जानकारी देंगे।
अरविंद कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम