इनमें 6 खेलों में (नेशनल कबड्डी, वालीबाल, हैंडबाल, खो-खो, फुटबाल तथा बास्केटबाल) में करवाया जा रहा है। अर्जुन स्टेडियम जीन्द में कबड्डी खेल में लडकों की विभिन्न ब्लाॅकों के मध्य आने वाली टीमों की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें ब्लाॅक नरवाना से भारत सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल धरौदी, ब्लाॅक उचाना से एस.एस.एम.एस.डी सीनियर सकैण्डरी स्कूल उचाना कलां, जीन्द ब्लाॅक से कबड्डी सेंटर, अर्जुन स्टेडियम, ब्लाॅक जुलाना से लिजवाना कलां, ब्लाॅक सफीदों से शहीद भगत सिंह स्र्पोटस अकादमी बहादुरगढ, ब्लाॅक अलेवा से राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर अलेवा, ब्लाॅक पिल्लूखेडा से महारानी लक्ष्मीबाई खेल अकादमी लुदाना प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता में लगभग 23 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर विभागीय प्रशिक्षक रामपाल, संदीप, राजेश व सभी नर्सरी प्रशिक्षकों के सहयोग से ब्लाॅक स्तरीय कबड्डी खेल (लडकों) का सफल आयोजन करवाया गया। बास्केटबाल खेल में नरवाना से रेवडी पुरूषों की टीम, सफीदों ब्लाॅक से महाराणा प्रताप स्कूल की पुरूषों की टीम, उचाना ब्लाॅक से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की लडकियों की टीम, जीन्द ब्लाॅक से बास्केटबाल खेल नर्सरी की लडकियोें की टीम, जुलाना ब्लाॅक से राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर नंदगढ की पुरूषों व लडकियों की, जीन्द ब्लाॅक से श्रप्म्ज् स्कूल की पुरूषों की टीम प्रथम स्थान पर रही। ब्लाॅक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगीं। जिला खेल अधिकारी ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी।