फरीदाबाद, 29 अप्रैलः लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) में लिंग्याज ग्रुप के 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जोश-24 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत लिंग्याज ग्रुप चेयरमैन डॉ पिचेश्वर गड्डे, सचिव सुनीता गड्डे, डायरेक्टर भाविक कुचुपुडी, प्रो. चांसलर डॉ राजेश कपूर, पीवीसी प्रो. डॉ. चिन्नैयन रामासुब्रमण्यम, डॉ एम के सोनी और डॉ प्रणब मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि लिंग्याज विद्यापीठ का 27वां स्थापना दिवस हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। विश्वविद्यालय के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे अतीत के महत्वपूर्ण संघर्षों और सफलताओं को उत्साह और प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर लिंग्याज ग्रुप के सभी संस्थानों लिंग्याज विद्यापीठ, लिंग्याज ललिता देवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसिज, दिल्ली, लिंग्याज हेड ऑफिस, लिंग्याज इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साईंसिस और लिंग्याज पब्लिक स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो एंड डुएट सींगिग, फैशन शो, अंताक्षरी और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर पर निशांत जयसवाल मिस्टर जोश, शिल्पा शर्मा मिस जोश, सोलो सांग में शिल्पी, सोलो डांस में डॉ स्वपनिला रॉय, ग्रुप डांस,अंताक्षरी और फैशन शॉ में लिंग्याज ललिता देवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसिज, दिल्ली ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ स्मृति महाजन और रूपक देब का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस मौके पर डीन डॉ सीमा बुशरा, पदमावती, दिनेश सदाना, डॉ केके गर्ग, डॉ ऋतु संधु व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here