Front News Today: आजमगढ़ के बुढ़नपुर तहसील में अपनी सीट पर बैठ कर घूस वसूलते हुए कानूनगो सुबास सिंह को गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने आज रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कानूनगो ने 10 हजार अपने हाथ से पकड़ा था, तभी सादे वेश में आस-पास बैठे एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। बगल में बैठा लेखपाल मौके से भाग निकला।

जनपद आज़मगढ़ में कप्तानगंज थाना के लखमीपुर के निवासी देवेंद्र कुमार यादव उर्फ डब्लू अपने जमीन की पैमाइश कराना चाह रहे थे, जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था। पैमाइश वर्ष 2016 से अटकी थी। पैमाइश कराने को लेकर कानूनगो व लेखपाल ने उनसे घूस की मांग की थी जिसमें 10 हजार मांगे गए, जिसकी सूचना डबलू ने एक सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर को दी और मदद मांगी। टीम आज आजमगढ़ पहुंची और डीएम के यहां से परमिशन लेकर बुढ़नपुर तहसील पर पहुंच गई। इसके बाद जाल बिछाया गया जिसमें कानूनगो फस गया। मजे की बात यह भी थी कि जब टीम के सदस्य चेंबर में इधर उधर बैठे थे और पीड़ित 10 हजार थमा रहा था तो बगल में ही बैठे लेखपाल को भी नहीं रहा गया और उसने सबके सामने मुंह खोल कर कहा कि कानूनगो से निपट लिए अब हमको भी देख लो। हालांकि जब टीम ने तत्परता से कार्रवाई की तो वहां मौजूद सभी के होश उड़ गए। आरोपी कानूनगो को टीम के सदस्य कप्तानगंज थाना ले आए जहां पर कार्रवाई की गई।

देवेंद्र कुमार यादव ( शिकायतकर्ता ) आज़मगढ़
रामधारी मिश्रा ( प्रभारी निरीक्षक, एंटी करप्शन ) गोरखपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here