फरीदाबाद। जस्टिस सूर्यकांत को माननीय सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य नयायधीश बनने पर वकीलों ने खुशी मनाई और एक दूसरे को लड्डू खिलाए कर बधाई दी। इस मौके पर एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि माननीय सूर्यकांत शर्मा को 53वां मुख्य न्यायाधीश बनने पर पूरा हरियाणा गौरवान्वित है। माननीय जस्टिस सूर्यकांत फ़रीदाबाद न्यायालय के भी इस्पेक्टिंग जज रहे हैं। उनके कार्यकाल में काफी न्याय प्रक्रिया में काफी सुधार हुए थे। और इंफ्राइस्ट्रक्चर में भी काफी सुधार हुए थे। वशिष्ठ ने कहा कि आज देशभर की अदालतों में कुल 5 करोड़ से ऊपर केस लंबित हैं। इनके बनने से लंबित केशों सौं को जलदी से जल्दी निपटारा किए जाने की आशा है। इस समय देश में अधिक से अधिक fast track court बनाए जाने की उम्मीद हैं जिससे न्यायिक प्रक्रिया सरल व सुगम बनेगी। जिससे आम आदमी को न्याय जल्दी मिलने में की उम्मीद होगी। पहली बार हरियाणा प्रदेश से पहली बार कोई माननीय सवोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बना है।
इस मौके पर विधि विभाग के जिला प्रमुख प्रदीप शांडिल्य एडवोकेट व आर एस नागर एडवोकेट ने कहा इनके बनने से लोगों को जल्दी न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ेगी और यह माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकान्त शर्मा ने न्याय पालिका के प्रति अपनी गहन क़ानूनी समझ निष्पक्ष द दृष्टिकोण और संवदेनशील निर्णयों के माध्यम से एक मज़बूत व सम्मानित पहचान स्थापित की है।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ पी यादव,सतवीर शर्मा ,आत्मप्रकाश सेतिया,सतीश चौहान ,भीमसेन पुजारी ,दलवीर Attri जितेंदर पाराशर.विजय यादव ,कुलदीप जोशी ,कमल दलाल ,प्रदीप अवस्थी अफ़ग़ानी सागर नागर भारत पुजारी देविंदर त्यागी, कमल झा ,मनोज कुमार ,आफाक खान,आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे



