(Front News Today) उत्तर प्रदेश के बरेली में बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने बरेली जोन के डीआईजी राजेश पांडेय को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मांग की है कि जिले के सभी थानों ने जो भी कुख्यात बदमाशों की सूची बनाई जाए, उसमें कुख्यात पुलिसकर्मियों की भी सूची बनाई जाए. क्योंकि बदमाशों के साथ-साथ पुलिस भी बरामर की हिस्सेदार है, जो हकीकत में निर्दोषों पर कार्रवाई करती है और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों से सांठ-गांठ कर अपराध को बढ़ावा देती है. पत्र में आगे विधायक ने लिखा है कि आपने श्रीप्रकाश शुक्ला जैसे अनेकों अपराधियों को एनकाउंटर कर मार गिराया. ऐसे ही जिले के सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मी जोकि भ्रष्टाचार, बगावत, खनन, तस्करी, जुआं-सट्टा, शराब, गोकशी, वैश्यावृत्ति आदि अनेकों अवैध कार्य करवा रहे हैं, उनकी भी सूची बनाकर कोई ठोस कार्रवाई की जाए. पप्पू भरतौल ने लिखा है कि कुख्यात टॉप टेन बदमाशों पर आपके द्वारा वाकई ठोस कदम उठाया गया है, जो बहुत प्रशंसनीय है. इसके साथ जनता यह भी जानना चाहती है कि पुलिस महकमे के जो टॉप टेन कुख्यात पुलिसकर्मी हैं, जो वर्दी की आड़ में सभी गैरकानूनी कार्यों को अंजाम देकर पुलिस को बदनाम कर रहे हैं, उनके कर्मों का भी भंडाफोड़ होना चाहिए.