Front News Today: देवरिया (सू.वि.) 04 सितम्बर।राष्ट्रीय पोषण अभियान की शुरुआत को लेकर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की वीडियों कान्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी.एन., मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक पाण्डेय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय जुडे तथा इस अभियान के शुरुआत किये जाने हेतु मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं इसके सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फे्रसिंग के पश्चात् समीक्षा किये और आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी पूरी कार्ययोजना तैयार रखें तथा अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कराते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य जुडे विभागो की भागीदारी के साथ अति कुपोषित बच्चो व माताओं का चिन्हांकन कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रों में कीचन गार्डेन को बढावा दिया जाये तथा कुपोषण को दूर किये जाने हेतु जन जागरुकता, जन सगभागिता लिया जाये। उन्होने इसके लिये लोगो को जागरुक करने व सामाजिक सहभागिता भी लिये जाने को कहा। उन्होने इस अभियान की नियमित अनुश्रवण भी किये जाने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण को बहुत बडी चुनौती के रुप में लेकर कार्य करने तथा इसे दूर करने की जरुरत है। यदि बच्चे व मातायें स्वस्थ रहेगी तभी स्वस्थ एवं समर्थ राष्ट्र होगा। उन्होने इस कार्य में सभी विभागो को आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने पर बल दिया। उन्होने कुपोषित बच्चो के चिन्हाकन, टीकाकरण आदि कार्य को इस अभियान के तहत प्राथमिकता के साथ कार्य किये जाने को कहा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय ने इस अभियान की तैयार कार्य योजनाओं तथा अन्तर्विभागीय समन्वय के तय रुप रेखा से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा तद्नुरुप इसका क्रियान्वयन कराये जाने का आश्वासन दिया।
वीडियों कान्फ्रेसिंग सहित इस समीक्षा बैठक के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, डी.सी.मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, जिला पंचायतराज अधिकारी आनन्द प्रकाश, बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, दया रामपाल, क्षमा दूबे सहित अन्य बाल विकास परियोजना अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here