(Front News Today) उत्तरी छत्तीसगढ़,रायपुर के कोरिया जिले के रोझी गांव में बड़ी मात्रा में गौवंश चुरा लिए गए। यह घटना भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार द्वारा पशुधन और डेयरी मालिकों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से अनूठे ‘गोधन न्याय योजना’ शुरू करने के उद्देश्य से आई है। लल्ला राम और सेम लाल, दोनों किसानों ने स्थानीय गौथान समिति के साथ शिकायत दर्ज कराई, जब उन्हें 100 किलो से अधिक गौवंश गायब मिला।