

(Front News Today) पटना के राजीवनगर थाना के पास स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में रहने वाले करीब 100 जवान और अधिकारी कोरोना से संक्रमित हाे गए हैं. उनका इलाज पटना सिटी के कंगनघाट के साथ ही मुजफ्फरपुर के कंपाेजिट अस्पताल में चल रहा है.,सूत्राें के अनुसार पहले दाे-तीन जवान संक्रमित हुए. उसके बाद धीरे-धीरे अन्य जवान भी काेराेना की चपेट में आ गए. इतनी ज्यादा तादाद में काेराेना संक्रमित हाेने की वजह यह है कि जहां वो रहते हैं वहीं उनका काॅमन मेस, वाशरूम आदि है. जाे जवान पाॅजिटिव हुए हैं, उनमें ज्यादातर एसिम्टाेमेटिक (बिना लक्षण वाले) हैं. कुछ ही लाेगाें काे काेराेना का लक्षण हैं. इस भवन के पूरे परिसर काे सैनिटाइज किया जा रहा है. जाे जवान पाॅजिटिव नहीं हुए हैं, उन्हें भी अलग कर दिया गया है. बिहार में सीआरपीएफ से पहले पुलिस को भी कोविड-19 के संक्रमण से जूझना पड़ा है.