नई दिल्ली, दिनांक 18.10.2020, कंस्ट्रक्शन साइटों पर प्रदूषण के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने विशेष अभियान की शुरुआत की।

Date:

Front News Today: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी कंस्ट्रक्शन साइटों पर यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है कि इसके परियोजना स्थलों पर प्रदूषण जैसी बुराई से निबटने के लिए इसके ठेकेदारों और साइट पर कार्यरत कर्मियों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के समस्त आवश्यक उपायों का कड़ाई से क्रियान्वयन किया जा रहा हो।

अभियान के हिस्से के रूप में, प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के अनुपालन की जांच के लिए किए जाने वाले निरीक्षणों की बारंबारता बढ़ाई गई है। डीएमआरसी के पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में बनी टीमें सभी साइटों का दौरा करती हैं और इस संबंध में की गई व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच करती हैं। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

ये टीमें यह जांच करती हैं कि निरंतर उड़ती धूल/हवा को रोकने के लिए क्या बैचिंग प्लांटों के चारों ओर कम से कम 6 मीटर ऊंचे बेरिकेड लगाए गए हैं अथवा नहीं और क्या बैचिंग प्लांटों के भीतर कन्वेयर बेल्टों को पूरी तरह से कवर किया गया ताकि धूल निकलने से रोकी जा सके।

इसी प्रकार, जहां नियमित तौर पर वाहनों की आवाजाही हो, वहां यह जांच की जा रही है कि निकास द्वारों पर पहियों को धोने की सुविधा हो, ताकि सार्वजनिक सड़क पर मिट्टी/कीचड़ को फैलने से रोका जा सके। कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े सभी वाहनों के अनिवार्य प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्रों (पीयूसी) की वैधता की जांच भी की जा रही है। अभियानों में यह निगरानी भी की जाती है कि क्या समस्त निर्माण सामग्री तथा मलबे को ढके हुए वाहनों में ले जाया जा रहा है।

वे यह निगरानी भी करते हैं कि कंस्ट्रक्शन साइटों से धूल के प्रसार को रोकने के लिए पानी का छिड़काव करने के अलावा नोजल-बेस्ड मिस्ट सिस्टम का उपयोग किया जाता हो। जमीन की खुदाई करने अथवा मलबा उठाने अथवा डेमोलिशन अथवा धूल पैदा करने वाली गतिविधियों के दौरान धूल को बैठाने के लिए पानी के छिड़काव संबंधी जांच की जा रही है। निरीक्षण टीमों द्वारा यह बात दोहराई जाती है कि कार्य रुक जाने के दौरान भी पानी का छिड़काव और धूल को नियंत्रित करने वाली गतिविधियां जारी रखी जाएं।

इसके अतिरिक्त, टीमें यह सुनिश्चित करेंगी कि केवल बेरकेटिड एरिया में ही कंस्ट्रक्शन गतिविधियां जारी रहती हों। यदि किसी आवासीय अथवा वाणिज्यिक संपत्तियों के आसपास कंस्ट्रक्शन का कार्य हो रहा हो, तो बेरिकेड की ऊंचाई बढ़ाकर 10 मीटर अथवा भवन की एक-तिहाई ऊंचाई के बराबर, इनमें जो भी कम हो, रखी जाती हो और डीएमआरसी अधिकारियों द्वारा इस बारे में पुष्टि की जा रही है।

टीमें यह जांच भी करती हैं कि सामग्री को ढककर रखे जाने का व्यवस्था के अनुपालन के साथ रेत पर पानी का छिड़काव होता हो और इकट्ठा रखी गई सामग्री को ढककर रखा जाता हो। दिशानिर्देशों के अनुसार, साइट पर रखी जाने वाली मिट्टी, रेत के मिश्रण, किसी भी प्रकार के मलबे की धूल से प्रभावित होने वाली सभी सामग्रियों को तिरपाल से पूरी तरह से ढककर अथवा ग्रीन नेट को उचित तरीके से बांधकर कवर किया जाना चाहिए ताकि धूल किसी भी रूप में हवा में न फैले। सीएंडडी अपशिष्ट नामित स्टोरेज स्पेस तथा शीघ्र निपटान हेतु नामित रिसायकल प्लांट में भेजे जाने वाले सीएंडडी अपशिष्ट की जांच की जा रही है। क्या निर्माण कर्मियों को धूल से बचाव के लिए मास्क उपलब्ध कराए गए हैं, इसकी जांच भी की जा रही है।

इन उपायों को जबकि पूरे वर्ष क्रियान्वित किया जाता है, इस अभियान का आयोजन प्रदूषण नियंत्रण संबंधी नियमों का पालन करने के महत्व को लागू करने के लिए किया जा रहा है, विशेषकर इस परिप्रेक्ष्य में, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हाल ही में हवा की गुणवत्ता में गिरावट आ रही है। वर्तमान परिदृश्य में, जब प्रदूषण अपने उच्च स्तर पर है, डीएमआरसी द्वारा प्रदूषण न फैलाने वाली गतिविधियों जैसे मचान बनाना, शटरिंग/डी-शटरिंग के कार्य, भूमिगत कार्य, बिजली के कार्य, वायरिंग, सिगनलिंग कार्य इत्यादि जैसी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

डीएमआरसी ने अपनी सभी साइटों और परिसरों में प्रदूषण नियंत्रण के निम्नलिखित उपायों पर सदैव अत्यधिक ध्यान दिया है। इन निरीक्षणों के अलावा, साइटों पर हरियाली बढ़ाने के लिए समय-समय पर नियमित तौर पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाए जाते हैं। इस समय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगभग पांच से छह साइटों पर कार्य चल रहा है।

अनुज दयाल
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस
डीएमआरसी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...