कथक नृत्य प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुआ एनपीटीआई, विश्वदीप शर्मा ने सांस्कृतिक शाम में बाधा संमा

Date:

फरीदाबाद। भारतीय शास्त्रीय कथक नृत्य से देश दुनिया में अपनी पहचान बना चुके दूरदर्शन के ए ग्रेडेड आर्टिस्ट विश्वदीप शर्मा ने सेक्टर 33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) में अपनी अद्वितीय कथक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। “एक शाम-भारतीय संस्कृति के नाम” सांस्कृतिक प्रस्तुति एनपीटीआई के महानिदेशक हेमंत जैन के दिशा निर्देश पर सभागार में आयोजित की गई। जिसमें नीपको और एनएचपीसी फाउंडेशन बैच के एक्जिक्यूट ट्रेनी सहित एमबीए और पीजीडीसी के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक शाम कार्यक्रम डायरेक्टर ट्रेनिंग डा. वत्सला शर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ, जिसमें एनपीटीआई की प्रधान निदेशक डा. इंदु महेश्वरी, डिप्टी डायरेक्टर राहुल पांडे, डिप्टी डायरेक्टर महेन्द्र सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग राय और असिस्टेंट इंजीनियर संदीप शर्मा सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विश्वदीप शर्मा की कथक कला-भंगिमाएं, ताल-सम्बंधित नृत्य और भाव-भंगिमाएं इतनी सजीव रही कि उपस्थित हर दर्शक ने उनके प्रदर्शन को बेहद सराहा। एनपीटीआई परिसर में आयोजन किये गए इस सांस्कृतिक अवसर ने विद्युत क्षेत्र के प्रशिक्षण-महल में ‘शिक्षा के साथ संस्कृति’ की भावना को मजबूती से प्रस्तुत किया।
बता दें कि भविष्य में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे, ताकि परंपरागत कलाओं और आधुनिक तकनीकी शिक्षा के बीच सृजनात्मक संतुलन बना रहे।

कौन हैं विश्वदीप शर्मा
विश्वदीप शर्मा भारतीय शास्त्रीय कथक डांसर हैं, जयपुर घराने की युवा पीढ़ी के ध्वजवाहक, वह गुरु नारायण प्रसाद के वरिष्ठ शिष्य हैं। वे दूरदर्शन के ए ग्रेडेड आर्टिस्ट हैं और मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर, साहित्य कला परिषद, कथक केंद्र और मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर से कई स्कॉलरशिप पा चुके हैं। विश्वदीप ने संगीत नाटक अकादमी की “कथक केंद्र“ यूनिट में ए ग्रेड रिपर्टरी आर्टिस्ट के तौर पर पांच साल तक काम किया है। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज पर बहुत सारे परफॉर्म किए हैं। सोलो परफॉर्मेंस के अलावा, विश्वदीप ने भारत और विदेश में कई वर्कशॉप की हैं। उन्होंने कई प्रोडक्शन को कोरियोग्राफ भी किया है और मीराबाई, सूरदास, कबीर, सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन, गालिब जैसे कवियों पर काम किया है।
विश्वदीप शर्मा को 2018 में हरियाणा के माननीय गवर्नर वीएस कोकजे ने गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया है। और 2001 में भारत के कंज्यूमर अफेयर्स, फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन राज्य मंत्री, श्री अश्विनी कुमार चौबे ने अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान से सम्मानित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related