

Front News Today: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्मदिन पर शहीद पथ नवयुग मार्केट गाजियाबाद मे भारतीय जनता पार्टी के जनरल वी के सिंह जी,महापौर आशाशर्मा, विधायक सुनिल शर्मा साहिबाबाद, विधायक अजित पाल मुरादनगर, महानगर गाजियाबाद अध्यक्ष संजीव शर्मा जी, महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान जी , महामंत्री गोपाल अग्रवाल,अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिमी उ.प्र. अध्यक्ष रिज़वान खान मीर , महानगर गाजियाबाद अध्यक्ष तौफ़ीक़ सिद्धकी, महानगर महामंत्री राकेश जैन, नासिर सलमानी उपाध्याय, नादिर अली, मन्त्री इमरान चोधरी, भोपुरा मंडल अध्यक्ष कुलदीप कसाना, भाजपा नेत्री अनु चौधरी, डॉ ऋचा, इंद्रा सेन, मंजू शर्मा आदि वरिष्ठ भाजपा नेता के द्वारा 101 दिव्यन्गो को ‘ व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन वितरण कराया जा रहा है। पुरे जोश के साथ श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है,सबका साथ सबका विकास एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम ।