फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी निरंतर में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के एक मामले में आरोपी नितेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विशाल वासी संजय कॉलोनी फरीदाबाद ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने अपनी मोटरसाईकिल को DHBVN प्लांट के गेट के सामने खडा किया था, जिसे कोई नामपता नामालूम चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए नितेश वासी वजीरपुर, फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाईकिल सहित सेक्टर-45 के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितेश जुआ में पैसे हार गया था और आर्थिक तंगी के चलते उसने मोटरसाईकिल को चोरी किया था। जिसको बेचकर वह पैसे कमाना चाहता था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



