Front News Today/Rudra Prakash: खुल गया खुल गया खुल गया भारत में एप्पल का पहला ऑनलाइन स्टोर खुल गया इस स्टोर उपभोक्ता सीधे कंपनी के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और इन्हें यहां से सपोर्ट भी मिलेगा
कंपनी के मुताबिक इससे पहले एप्पल के ऑथराइज्ड स्टोर पर मिलते हैं या फिर एप्पल के ई-कॉमर्स वेबसाइट पर
कंपनी ने कहा है कि एप्पल ऑनलाइन स्टोर कस्टमर वैसा ही प्रीमियम एक्सपीरियंस देंगे जैसा पूरे दुनिया में एप्पल के स्टोर हैं, इस स्टोर से उपभोक्ता को कंपनी के कंपनी के प्रोडक्ट हिंदी और इंग्लिश भाषा मे जानकारी मिलेगी
ऑनलाइन स्टोर से एप्पल डिवाइस भी सपोर्ट लिया जा सकता है।
कंपनी ने कहा है कि ऑनलाइन स्टोर से कई तरह के आकर्षक स्कीम भी दिए गए हैं, इससे स्टूडेंट मैक या आईपैड स्पेशल की खरीद पाएंगे और एप्पल केयर प्लस एसएस सीरीज पर डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
वही त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी कई तरह के आकर्षक सुविधा और स्कीम भी लांच किए हैं, जैसे एप्पल के प्रोडक्ट के साथ अपना नाम इमोजी आकर्षक तरीके से लिखा हुआ सकते हैं।
इसके टेक्स्ट कई भाषाओं हिंदी इंग्लिश उड़िया तेलुगु कन्नड़ मराठी गुजराती बंगाली में उपलब्ध होंगे यह air podsके लिए होंगे
Tim Cook ने यह सब जानकारी ट्विटर पर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here